CG SI परीक्षा स्थगित होने पर अभ्यर्थियों ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध प्रदर्शन, जल्द परीक्षा की नई तारीख करने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा स्थगित होने के विरोध में अभ्यर्थी काला दिवस माना रहें हैं। यहाँ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें युवतियां भी शामिल हैं। 6 नवंबर को अभ्यर्थियों ने काला दिवस मनाने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि 6 नवंबर को ही परीक्षा होनी थी।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 6 नवंबर को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा व्यापमं द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दी गयी है। इससे अभ्यर्थियों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष है। परीक्षा 2018 से लंबित है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा को स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं है। आरक्षण का प्रभाव परीक्षा परिणाम पर पड़ता है।
धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि वर्ष 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती उसकी प्रक्रिया अभी तक चली आ रही है। 5 वर्ष हो गए और सरकार चाह रही है कि इसको हम आगे लंबित करते जाएं इसी के कारण आज हम यहां पर बैठे हुए हैं कि 6 नवंबर के सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रारंभिक परीक्षा होनी चाहिए थी। आज हम क्लास रूम में बैठते होते उसकी जगह पर हमें धरना देना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार इसका मूल कारण नहीं बता पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में 10 साल तक अभी बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से राज्य में आरक्षण जीरो हो गया है और हाईकोर्ट ने बोला है कि 50% आधार पर रोस्टर बना लीजिए जिस पर अभी सरकार किसी भी प्रकार से कोई पल नहीं कर रही है। आंदोलन पर बैठे सभी अभ्यर्थियों की मांग है की सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करे।