UncategorizedChhattisgarh

सतनामी समाज के लोगों ने निकाली शोभायात्रा, दिया मनखे मनखे एक समान का संदेश

बिलाईगढ़: बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर ग्राम नवापारा के सतनामी समाज द्वारा बीते दिन शोभायात्रा निकालकर मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। इस दौरान समाज के युवकों ने पिरामिड बनकर कला का प्रदर्शन किया। वही पंथी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Articles

महिलाएं एवं समाज के सदस्य हौसला बढ़ाते नजर आए, स्वेत ध्वजवाहक संतों की अगुवाई में सतनामी समाज के लोग जयकारे लगाते रहे। बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षा, एकता और आदर्शों का संदेश देते शौर्य प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे प्रमुख रुप से मिथलेश लहरें,गणेश बर्मन,जनीराम कमल,राम सेवक कमल,लोकनाथ लहरे,एवम सैकड़ों महिला,युवा शामिल हुए।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!