पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा ने ली विभागीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक…
दुर्ग नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा आज विभागीय समिति की बैठक लेकर अमृत मिशन के तहत वार्ड 45 उद्यान पद्मनाभपुर,अटल उद्यान में विद्युत व्यवस्था और रंग रोगन समेत चेयर की व्यवस्था किया जाना है।
वार्ड 56 एसटीएफ कालोनी व इंद्रिरा कालोनी उपलब्ध स्थान में नगर निगम द्वारा उद्यान हेतु प्रस्तावित, विश्वदीप स्कूल के पीछे गार्डन में रंग रोगनः,दादा दादी,नाना नानी पार्क में संपूर्ण उद्यान का संधारण कार्य साथ ही समितियों के सदस्यों के साथ बैठक में सहमति से कहा गया कि 1 हज़ार नग लोहे का थ्री गार्ड एवं 1 हज़ार बांस के थ्री गार्ड और वार्ड 15 आयुवैदिक अस्पताल के बाजू में फेंसिंग कार्य समेत वृक्षारोपण कर करने के लिए सहमति दी गई है।
बैठक में समिति के सदस्य श्रद्धा सोनी,श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती निर्मला साहू, कुमारी राकेश भारती साहू,श्रीमती उषा ठाकुर, पूर्व महापौर आरएन वर्मा,उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह व अनीश रजा मौजूद थे। साथ ही का निर्णय विभागीय समिति द्वारा लिया गया ।
साथ ही शहर क्षेत्र में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों में जनजागरुकता फैलाने पर चर्चा किया गया।