घोटाला:सरगुजा जिले के सितापुर विधुत विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता ने किया करोड़ों का घोटाला……
अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS…..
अम्बिकापुर-सरगुजा जिले के सीतापुर विधुत विभाग में 2 करोड़ 94 लाख 29 हजार 482 रूपए के गबन का मामला सामने आया है..इधर विद्युत वितरण कम्पनी उप संभाग बतौली के सहायक अभियंता आशुतोष कुजूर के द्वारा जांच प्रतिवेदन के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया..इसी आधार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है..इधर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर अनियमितता के आरोप पर विभागीय जांच में 2 करोड़ 94 लाख 29 हजार 482 रूपए के गबन की पुष्टि होने पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया था..जिसमे शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए..संबंधित कार्यालय सहायकों की सैप आईडी से उसी दिन में प्राप्त शेष उपभोक्ताओं के देयक राशि को पुनः लाट बनाकर सैप सिस्टम पंच कर दिया जाता था..लेकिन उस राशि को क्षेत्रीय लेखा कार्यालय के बैंक खाते में जमा नहीं किया जाता था और न ही पूर्व में उसी दिन के बने सीआरए को अपडेट कर नया सीआरए क्षेत्रीय लेखा कार्यालय में जमा किया जाता था…ऐसे देयकों की राशि जो लाट बनाकर सिस्टम में पंच किया गया है..वही कैश बुक में दर्ज की गई राशि एवं सीआरए बनाकर क्षेत्रीय लेखा कार्यालय में जमा किया गया है..जिसमे सीआरए जमा पावती रजिस्टर से मिलान करने पर पूरी तरह से अनियमितता पाई गई है..जिसमे सीतापुर पुलिस ने आरोपी सहायक यंत्री राजेन्द्र कुमार पन्ना, कार्यालय सहायक गणेश प्रसाद सिंह, अरविंद सागर, सुनील केरकेट्टा व कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत खलखो के खिलाफ धारा 120 बी, 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है..और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है। ……