ChhattisgarhRaipur
भेंट-मुलाकात : दुरबति यादव माठ निवासी ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होंने 70 हजार रुपए की आमदनी की
भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ
दुरबति यादव माठ निवासी ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होंने 70 हजार रुपए की आमदनी की है। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यादव जी (आपके पति को) को आपने तो काम पर लगा दिया है, इस पर दूरबति ने कहा कि यादव जी के लिए कुछ खरीद लूंगी।