ChhattisgarhRaipur

CRIME : राजधानी पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 14 सटोरिए गिरफ्तार, लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त

रायपुर : राजधानी पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआ सट्टा खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का सट्टा-पट्टी जब्त कर लिया है.

Related Articles

जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 16,260/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपियों में

01. आसकरण भारती पिता सुखदास भारती उम्र 35 साल निवासी सतनामी पारा डुंडा

02. खेमकरन साहू पिता पतिराम साहू उम्र 36 साल निवासी नहरपारा बोरियाकला

03. हिरामन ढीमर पिता भाऊलाल ढीमर उम्र 49 साल निवासी ग्राम माना बस्ती साई मंदिर के पास रायपुर। 04. होमलाल जांगड़े पिता हेमंत जांगड़े उम्र 27 साल निवासी घासीदास मंदिर के ग्राम तुता माना रायपुर।

05. वली खान पिता नन्हे खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम झाकी प्रमरी स्कूल के पास थाना अभनपुर रायपुर।

06. मुकेश टंडन पिता धनसिंह टंडन उम्र 32 साल निवासी ग्राम झाकी प्रमरी स्कूल के पास थाना अभनपुर।

07. मनोज कुमार चुटैल पिता रमेश चुटैल उम्र 55 साल निवासी शिवानंद नगर सेक्टर 3 रायपुर।

08. मोहम्मद रफीक खान पिता शमसु जमा खान उम्र 35 साकिन हांडीपारा शिवनगर रायपुर।

09. रिजवान खान पिता अब्दुल सत्तार उम्र 45 साल पता तात्या पारा शराब दुकान के पास रायपुर।

10. रूपेश राव पिता रामचंद्र राव उम्र 24 साल पता गली न 5 शीतला मंदिर के पास गुड़यारी।

11. मुकेश साहू पिता कुमार साहू उम्र 28 साल पता शिवनगर बढ़ई पारा रायपुर।

12. सुब्रत भक्त पिता श्यामल भक्त उम्र 29 साल पता बब्बू प्लाट पंडरी थाना पंडरी रायपुर।

13. देवदास बैरागी पिता कंट्रोल दास बैरागी उम्र 40 साल पता सड्डू कैपिटल सिटी के पास थाना देवेंद्र नगर।

14. पापा उर्फ मम्मा यूनुस पिता यूसुफ उम्र 48 साल पता पारस नगर शिव मंदिर के पास रायपुर।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!