Ambikapur
BREAKING : कलेक्टर ने जारी किया आदेश : तहसीलदार और नायब तहसीलदार को मिली नई पोस्टिंग
अम्बिकापुर : कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसीलदार व 2 नायब तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार तहसीलदार बतौली नीतू भगत को तहसीलदार उदयपुर, नायब तहसीलदार कुन्नी ईश्वर चंद्र यादव को प्रभारी तहसीलदार बतौली तथा सहायक भू-अधीक्षक एवं नायब तहसीलदार लखनपुर प्रांजल गोयल को नायब तहसीलदार कुन्नी में नवीन पदस्थापना मिली है।