National

फिर बदलेगा मौसम, दो दिन बारिश के साथ गिरेंगे ओले

देश भर में पिछले दो सप्ताह से जारी लगातार बारिश एक-दो दिन रुक सकती है। इससे एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा और एक बार फिर बारिश और ओले गिरेंगे। इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा. इसका असर एक बार फिर राजस्थान में भी दिखेगा।

वैसे तो लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की पूरी फसल को पहले ही बर्बाद कर दिया है. वहीं बाड़मेर में मंगलवार को तेज बारिश हुई, जिससे यहां की सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में प्रदेश में फिर बारिश और ओले गिरेंगे। 

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि 23 मार्च से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे 23 मार्च को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, 24 मार्च को राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!