ChhattisgarhRaipur
आम आदमी पार्टी ने की कार्यकारिणी की घोषणा, 52 नेताओं को मिली जगह

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। प्रदेश के प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई में कुल 52 लोगों को जगह दी गई है जिसमें तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, राज्य राज्य सचिव, तीन सहसचिव और एक कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ में नेताओं को जगह दी गई है। घोषित सूचि के अनुसार आकांक्षा सिंह, गोपाल साहु और आनंद प्रकाश मिरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वदूद आलम, महामंत्री तथा जसवीर सिंह राज्य कोषाध्यक्ष बनाए गए है। कार्यसमिति में किसको जगह मिली देखें।









