National

कर्नाटक पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रोड शो में कहा- फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार

बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज कर्नाटक पहुंचे। जहां उन्होंने बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली विधानसभा क्षेत्र में वहां के प्रत्याशी सतीश रेड्डी के समर्थन में क्षेत्र के दो वार्डों पुत्तनहल्ली और जरगनहल्ली में रोड शो किया।

रोड शो के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पुनः भाजपा का ध्वज लहराने वाला है, स्थानीय विधायक सतीश रेड्डी हैट्रिक जीत हासिल कर चुके हैं और इस बार चौका मारने की तैयारी में हैं। थ ही उन्होंने बोम्मनहल्ली की जनता से सतीश रेड्डी को एक लाख से अधिक के भारी वोटों से जिताने का आग्रह किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह बड़ा जनसमूह और लोगों का विश्वास देखकर मैं आश्वस्त हूं कि इस चुनाव में पुनः एक बार भाजपा का ध्वज लहराने वाला है। रोड शो के दौरान उन्होंने पुट्टनहल्ली में मरम्मा (करगा) देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!