Chhattisgarh

CG : चरवाहे को हाथियों ने बेरहमी से कुचला, मौके पर मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों के दल ने जंगल में एक चरवाहे को बेरहमी से कुचलकर मार डाला। मृतक का नाम परमेश्वर यादव बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे।

Related Articles

वन अमला और विधायक ने रातभर शव को ढूंढा, लेकिन बारिश और अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह होने पर चरवाहे के शव को बरामद किया गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम महावीरगंज निवासी चरवाहा परमेश्वर यादव रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरी चराने गया था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। इस दौरान बारिश भी शुरु हो गई, तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी कुचल दिया। इससे चरवाहे की मौत हो गई। मृतक के पैरों में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, इंसानों और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति लगातार इस क्षेत्र में बनी रहती है। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल कनकपुर रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!