CG : इस जिले में 13 गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, दो दिन में मिले 300 से ज्यादा मरीज
बीजापुर। जिले के फरसेगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 13 गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। दो दिनों में इन गांव के 300 ग्रामीण इलाज कराने फरसेगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं। इनमें से कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरू रेफर किया गया हैं।
भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू पीएचसी के अंतर्गत फरसेगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के सागमेटा, कुपरेल, छोटे आलवाड़ा, मुचलेर, मंडेम, एड्सगुण्डी कुरलापल्ली व फरसेगढ़ सहित 13 गांव उल्टी दस्त की चपेट में हैं। उल्टी दस्त से ग्रसित इन ग्रामीणों का उपचार फरसेगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर निखलेश नंद, ब्लाक मेडिकल अफसर रमेश तिग्गा व डाक्टर पीएन त्रिपाठी कर रहे हैं। कुछ मरीजों को कुटरू पीएचसी रेफर किया गया है। रोगियों को ड्रीप लगाकर दवाइयां दी जा रही है। उल्टी दस्त के अलावा ग्रामीणों का बुखार, हाई ब्लड प्रेशर, मलेरिया, शुगर, शारीरिक कमजोरी, महिलाओ का एएनसी चेकअप कर दवाइयां दी जा रही हैं।