कल रायपुर आएंगे पीएम मोदी, 7600 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, मुख्यमंत्री बघेल सहित इन नेताओं को किया गया आमंत्रित
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का जो कार्ड जारी किया गया है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री मनकुश मांडविया, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का भी नाम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे। जहां 7500 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। PM मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है।
इन कार्यक्रमों का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में कल 7600 करोड़ की लागत के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जहां 4-लेन रायपुर-कोड़ेबोड़े राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण करेंगे, तो वहीं 4-लेन बिलासपुर-पथरापाली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं कोरबा इंडियन ऑइल के बॉटलिंग प्लांट का भी वो लोकार्पण करेंगे, जबकि रायपुर – खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण, केवटी -अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण, 6-लेन झांकी – सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्याश, 6-लेन सरगी – बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास, 6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण और अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शासकीय कार्यक्रम और आम सभा प्रस्तावित है। कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य रायपुर आएंगे। इस दौरान सुगम सुरक्षित आवागमन को लेकर रायपुर पुलिस ने पार्किग की व्यवस्था की है।
शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारियों के लिए मार्ग और पार्किंग NHAI व Railway के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारीगण GE रोड से होकर आवागमन कर DDU Auditorium पार्किंग एवम् यूनिवर्सिटी कैम्पस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। चुनावी सभा में होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से GE रोड होकर आवागमन करेंगे एवं NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो एवम् क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आम सभा में सम्मिलित होने वाले आम नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के सुगम आवागमन के लिए निम्नानुसार मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है-
1. बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें2. दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे
03. बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे
4. महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, , शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे
उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
ये लेकर आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश
साइंस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित पीएम की सभा में कोई भी थैला या अनावश्यक सामान लेकर नहीं आ सकते। यदि ऐसा कोई सामान रखें हो तो उसे अपने वाहन में ही छोड़ दें। ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम स्थल के गेट से सामान के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही कोई ज्वलनशील वस्तु ( माचिस, लाइटर आदि ) लेकर न आएं।