Horoscope Today : सभी राशियों का जानें आज का राशिफल…मेष, कन्या, धनु, मीन राशि वाले स्वास्थ्य के रखें ध्यान
Horoscope Today : ज्योतिष के अनुसार 07 जुलाई 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी. आज रात्रि 10:16 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे से किसी भी काम को करने का स्पोट मिलेगा. आयुष्मान योग के बनने से मार्किट में आपके ही बिजनस की चारों तरफ चर्चा होगी, जिससे आपको धन लाभ होगा. वर्कस्पेस पर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और यह यात्रा आपके लिए अनुकूल रहेगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए यात्राएं थोड़ी कठिन रह सकती हैं परंतु अंत में आपको इससे अच्छे लाभ भी मिलेंगे. घर-परिवार में आपके व्यवहार और आचरण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आपकी रोमांटिक लाइफ मस्त रहेगी. स्टूडेंट्स अध्ययन में मजबूत इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे, साथ ही उनको मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेगा. “दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता है भाग्य, तीन अक्षर का होता है नसीब, पर ये चारों के चारों, चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है.”सेहत को लेकर सतर्क रहें आत्मविश्वास को बनाएं रखे.
नागपंचमी पर- राहु ग्रह से संबंधित सभी दोषों को दूर करने के लिए नाग देवता की पुजा करते हुए ऊँ वासुकेय नमः मंत्र का जाप करें व “रुद्राष्टाध्यायी” का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा. बिजनस में धन से संबंधित मामलों में विशेष सावधानी बरतें. वर्कप्लेस पर आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सरकारी कर्मचारियों को संकटों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए खुद को तैयार रखें. गलतफहमी दुर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी. “शीशा और रिश्ते दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ एक ही फर्क होता है, शीशा गलती से टूटता है, और रिश्ते गलतफहमी से.”लव एंड लाइफ पार्टनर के शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को स्टडी में बाधा आ सकती है, स्टूडेंट्स को टिचर से नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त होगा जिससे उनकी कुछ परेशानियां कम होगी. सेहत का विशेष ध्यान रखें.
नागपंचमी पर- बहते पानी में एक नारियल प्रवाहित करना चाहिए. इसके साथ भगवान शिव को एक नाग के आकार की प्रतिमा भी अर्पित करने के बाद ऊँ अनन्ताय नमः मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो को करने का नोलेज बढेबा. बिजनस में आय के नए स्त्रोत हाथ लगने से बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, साथ ही बिजनस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें. बिजनस में किसी नए टेंडर को लेकर विदेश यात्रा करने का अवसर मिलेगा. कार्यस्थल पर आप द्वारा किए गए कार्यों का ग्राफ बढ़ते देख शत्रुओं को जलन होगी. सरकारी कर्मचारियों के रूके हुए कामों के अचानक तेजी आएगी. पैतृक सम्पति से जुड़े विवाद आपके पक्ष में आएंगे. लव लाइफ में कोई नया रिश्ता भी बन सकता है. स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत के साथ अध्ययन करने की जरूरत है. जीवनसाथी को स्वस्थ्य से संबंधित कुछ समस्या हो सकती है.
नागपंचमी पर- नाग देवता की पुजा करने के बाद हरी मूंग की दाल किसी गरीब और जरूरतमंद को दान करें व ऊँ सर्पाय नमः मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. विषदोष के बनने से ऑनलाइन बिज़नेस में अप्स एंड डाउन की सिचुएशन आपकी रातों की निंद चुरा लेगी. बिजनस में आपको किसी टेंडर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर आप किसी पर विश्वास न करें. धोखा मिल सकता है. सरकारी कर्मचारियों के मान-सम्मान को किसी कारण से हानि पहुंच सकती है. जीवनसाथी के साथ किसी कार्य को लेकर असहमति का भाव रह सकता है. लव लाइफ में लव पार्टनर से कुछ अनबन हो सकती हैं. होम एप्लायंसेज की खरीददारी में पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है. स्टूडेंट्स के लिए दिन काफी हद तक पक्ष में रहेगा. सेहत नरम रहेगी. सीजनल फीवर, वायरल, वीकनेस की संभावना.
नागपंचमी पर- नाग देवता की पुजा करने के बाद तांबे का एक टुकड़ा बहते पानी में प्रवाहित करें व ऊँ शुलिने नमः मंत्र का जाप करें इससे यह सौभाग्य में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बिजनस में विस्तार करें. बिजनस में कोशिश करें कि किसी नये कार्य की शुरुआत न करें, पहले से जो कार्य कर रहे हैं उसमें बेहतर करने की कोशिश करें. वर्कप्लेस पर आप स्वयं के अंदर आए हुए परिवर्तनों को देखकर आश्चर्यचकित होंगे. सरकारी कर्मचारी आप कार्य अधिक होने से दूसरों के साथ बातचीत करने में कम रुचि लेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय टीम और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे. “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे.”घर पर आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति बनना होगा. प्रेम-प्रसंग के लिए आप समय न निकाल पाने से दूखी रहेंगे. स्टूडेंट्स को स्टडी में नई चुनौतियों से दो-दो हाथ करने पड़ सकते है. सेहत के मामले में आंखों व पैरों में तकलीफ.
नागपंचमी पर- 1 नारियल, 11 दाने बादाम और और एक लाल रुमाल या कपड़े में बांधकर कहीं मिट्टी में दबा दें व ऊँ कर्कोटकाय नमः मंत्र का जाप करें.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. आयुष्मान योग के बनने से हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस में प्रॉफिट होने से आपके बिजनस की ग्रॉथ बढ़ेगी. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क आपकी सैलरी इनक्रीस करवा सकता है. नई गाड़ी और घर लेने की प्लानिंग बन सकती है. चेस्ट पेन की समस्या से आपकों कुछ आराम मिलेगा. फैमिली का सर्पोट मिलने से आपके कार्य समय पर कम्पलिट होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़े मिलेंगे. मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपने एम को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
नागपंचमी पर- भगवान गणेश को पीले फूल और लड्डू चढ़ाएं. इसके अलावा सुबह या शाम में इस दिन अपने घर में पीले रंग के फूल लगाएं व ऊँ तक्षकाय नमः मंत्र का जाप करें.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगी आकस्मिक धनलाभ. बिजनस में दिन कुल मिलाकर यादगार सौगात देने वाला है. पोलिटिकल टर्म्स से आपके हाथ कोई गवर्नमेंट आर्डर लग सकता है. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए आर्थिक, सामाजिक रूप से अनुकूल रहेगा. सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन व मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस पर बेस्ट एम्प्लोयी का प्राइज प्राप्त करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे.तीर्थ यात्रा पर जाने के प्लानिंग बन सकती है. इस दौरान आप प्राचीन मान्यताओं और विचारधारा को महत्व देंगे. प्यार को लेकर आपका समय बहुत अच्छा चल रहा है. दिन स्टूडेंट्स के लिए काफी उत्साह व उमंगभरा रहेगा. समय सेहत में जोखिम उठाने का नहीं, वरन सेहत में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहे.
नागपंचमी पर- एक रात पहले सोते समय आप अपने तकिए के नीचे थोड़ा जौ रखें. प्रातःकाल उठकर पक्षियों को ये दाना खिलाएं व ऊँ शंखपालय नमः मंत्र का जाप करे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी अच्छी. बिजनस में खर्चों में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. पार्टनरशिप बिज़नेस में बिना पढ़े किसी भी डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर न करें. वर्कस्पेस पर बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. वर्कप्लेस पर आपका दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा. सरकारी कर्मचारियों का सीनियर्स से अच्छा व्यवहार होने से उनका दिन कुछ खास रहने वाला है. पारिवारिक जीवन आनन्द पूर्वक बितेगा. आपकी रोमांटिक लाइफ सामान्य रहेगी. विषदोष के बनने से सोशल लेवल पर हाथ लगे अवसर का प्रॉपर वे से फायदा नहीं उठा पाएंगे. स्टूडेंट्स के विदेश यात्राओं की प्लानिंग बन सकती है. चोट दुर्घटना एवं कोर्ट केस का सेहत पर असर पड़ेगा.
नागपंचमी पर- किसी गरीब को 10 ग्राम धनिया दान करें, विकलांग या बीमार व्यक्ति को भोजन अथवा धन से मदद करें व ऊँ कम्बलाय नमः मंत्र का जाप करने से आपकी सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करे. आयुष्मान योग के बनने से मार्केट में किसी के साथ चल रही अनबन आपकी र्स्माट थिकिंग से जल्द ही सुलझेगी जिससे बिजनस में मुनाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपकी प्रॉग्रेस करवाएंगे. कार्यस्थल पर आयी परेशानियों के कारण जॉब चेंजेंज का मानस बन सकता है. सरकारी कर्मचारियों पर काम का प्रेसर ज्यादा होने से परेशान हो सकते हैं. कार्य की अधिकता के कारण जीवनसाथी व बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाएंगे. लव लाइफ के मामले में आप अनलकी हो सकते हैं. कम्पिटिशन में सफल न होने से स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास की कमी रहेगी, मन अशांत, चिंतित रहेगा. आपकी सेहत का गिरता ग्राफ आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.
नागपंचमी पर- आटे और चीनी का मिश्रण बनाकर भगवान शिव को अर्पित कर ऊँ पृथ्वीधराय नमः मंत्र का जाप करने के बाद चाहिए गरीबों में प्रसाद बांटना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधनी बरते. विदेश से या विदेश में बिजनस करने वाले बिजनसमैन को प्रॉफिट हाथ लग सकता है. वर्कस्पेस पर वर्क लॉड ज्यादा होने से थकान रहेगी. पॉलिटिशियन को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड सकता है. “वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है.”सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के साथ के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव लाइफ में मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स किसी प्रॉजेक्ट्स को पूर्ण करने में लगे रहेंगे.
नागपंचमी पर- ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव को धतूरा का फूल, फल चढ़ाएं और दूध के साथ रुद्राभिषेक करे व अष्टधातु का कड़ा लाएं और दाहिने हाथ में धारण करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बिजनस में आप यदि कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, तो पहले अच्छे से उसके बारे में किसी बुजुर्ग या जानकार से सलाह मशवरा करने के बाद ही करे. वर्कप्लेस पर आप अपने लक्ष्यों का निर्धारण कर कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. सरकारी कर्मचारियों को किसी सरकारी कार्य के चलते बाहरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपको कोई ऐसा शुभ समाचार मिल सकता है अपने पिता के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखें जिसकी शायद ही आपने कल्पना की हो. फैमिली में बड़ों से कुछ नया सिखने को मिलेगा जो आपके लिए Future में बोहत काम आएगा. “कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गुगल पर नहीं मिलती.”विदेश में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स को अध्ययन में नए अवसर प्राप्त होंगे. गर्भवती महिलाओं को कुछ स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ हो सकती है.
नागपंचमी पर- बहते पानी में कोयला प्रवाहित करते हुए ऊँ नागदेवताय नमः मंत्र 1 माला जाप करना चाहिए.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. विषदोष के बनने से बिज़नेस में आपको कुछ प्रॉब्लम से रूबरू होना पड़ेगा. व्यवसाय में लेन-देन से जुड़े कार्यों में सावधानी बरतें. वर्कप्लेस पर फालतु के काम का दबाव होने से आप परेशान हो सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों का कार्य में मन नहीं लगेगा आत्मविश्वास की कमी रहेगी. पारिवारिक जीवन भी बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. लव लाइफ में जुठे वादे न करे बहस हो सकती हैं. स्टूडेंट्स पर अध्ययन को लेकर डिप्रेशन में रहेंगे. यात्रा प्रवास के दौरान सतर्क रहें. स्वस्थ्य को लेकर सचेत रहे.
नागपंचमी पर- काले तिल शिवलिंग पर अर्पित करते हुए ऊँ नागाय नमः मंत्र का जाप करें. जरूरतमंद को तिल और जौ का दान करें.