मध्यप्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। भाजपा ने बाजी मारते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं अब बीएसपी ने भी आगे निकलते हुए 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का इंतजार है। लेकिन अब अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट कब जारी होने वाली है।
इस तारीख को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2, 3 और 4 तारीख को होगी। इसके बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जाएगी। सज्जन सिंह वर्मा सीहोर जिले के आष्टा में एनएसयूआई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया।