ChhattisgarhDhamtari

CG : बालक आश्रम के 39 बच्चे आए आईफ्लू के चपेट में

धमतरी। छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद वर्षाजिनत बीमारियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे अधिक आईफ्लू का प्रकोप है जिसने प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। धमतरी जिले में भी आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है। बड़े से लेकर बच्चे सभी इसके चपेट में आ रहे है। वहीं अब धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गये है। जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है।

Related Articles

बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को नहीं हुआ है उनको एहतियातन के तौर पर अलग रखने को कहा गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!