National
वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू…इस दिन से मिलेंगे भारत के मैचों के टिकट
भारत में इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोाजन होने जा रहा है और इसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी। मेजबानी भी भारत ही करेगा। ऐसे में अगर आप भी वर्ल्ड कप के मैच देखना चाहते है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए और अपने टिकट बुक करवा लेने चाहिए। ऐसा इसलिए की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।
हालांकि अभी आपको भारत के मैचों की टिकट नहीं मिलेगी। इसके लिए 30 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट 3 सितंबर से मिलेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से मिलेंगे।
बता दें की टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। साथ ही फाइनल 19 नवंबर को होगा और वो भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।