पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल…चेक करें अपने शहर के दाम
New Delhi : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वही डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 79.83 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से मिल रहा है।
चेन्नई में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद अगर महानगरों में पेट्रोल डीजल की बात की जाए तो, चेन्नई में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपए और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है
वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसी के साथ कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
ऐसे में अगर हरियाणा के गुरुग्राम की बात की जाए तो, गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 97.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।वही उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
इसी के साथ अजमेर में भी पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 108.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 93.63 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल पांच पैसे सस्ता होकर 108.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल पांच पैसे सस्ता होकर 93.67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कारोबार कर रहा है।