ChhattisgarhRaipur
राजीव युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, सीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंच चुके है। सांसद राहुल गांधी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने विवेकानंद विमानतल से मेला ग्राउण्ड, कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए है।
कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।