ChhattisgarhKorba
बेटे ने पिता की गला रेतकर की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा। जटगा चौकी अंतर्गत पुटवा गांव में एक बेटे ने अपने पिता को गला रेतकर कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को कटघोरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुटवा के आमाभाटा मोहल्ले में रहने वाले चंद्रभूषण सिंह का उसके पिता के साथ संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। जिसके बाद वो गांव से दूर दुसरी बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार को वह पिता के घर आया, जहां उसकी मां और पिता घर पर थे। रात में जब सब खाना खाने के बाद सो गए तो आरोपी ने फरसा से पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही जटगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।