ChhattisgarhRaipur

ट्रेनिंग से लौटे “थर्ड जेंडर” आरक्षकों को SSP ने विभिन्न थानों में दी पोस्टिंग

रायपुर। थर्ड जेंडर के 8 आरक्षकों को ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद थानों में उनकी पहली पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ है। थर्ड जेंडर के ये सभी आरक्षक अपनी पहली पदस्थापना को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तत्परता और लगन से अपनी ड्यूटी करने का जज़्बा रखते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने इन सभी को इनकी पहली पदस्थापना के लिए शुभकामनायें दी हैं।

Related Articles

प्रशांत अग्रवाल ने कहा इन सबका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। लॉ एंड ऑर्डर और व्यवस्था में इनकी कार्यक्षमता परखी गई है। यह सभी अपने किसी अन्य सहयोगी से कार्यक्षमता में कहीं से भी कम नहीं हैं। गौरतलब है कि इन सभी थर्ड जेंडर की नियुक्ति सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण और भर्ती प्रक्रिया के तहत सभी प्रकार के टेस्ट लेने के बाद की गई है।

राजधानी रायपुर में अपनी पहली तैनाती पाने वाले थर्ड जेंडर और उनके थानों की सूची निम्नलिखित है-

1- नरेश क्षत्रिय, थाना – पुरानी बस्ती
2- राजेश पटेल, थाना – सिविल लाईन
3- शंकर यादव, थाना – टिकरापारा,
4- तनुश्री, थाना – आज़ाद चौक
5- राकेश सोरी, थाना – गुढियारी
6- कन्हैया, थाना – गोलबाजार
7- योगेश जंघेल, थाना -उरला
8- दीपक यादव, थाना – खम्हारडीह

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!