पोस्टिंग घोटाला : शिक्षा मंत्री चौबे ने दिए FIR के आदेश, पालक संघ ने EOW से जांच कराने की उठाई मांग
रायपुर। शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कठोर कदम उठाने की बात कही है। रविंद्र चौबे ने बताया कि इस पर उन्होंने FIR दर्ज कराने आदेशित कर दिया है।
संबंधित थानों में होगी FIR
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह FIR हर उस संभाग, जिला और विकासखंड मुख्यालय के थानों में होगी जहां पोस्टिंग में गड़बड़ी की गई है और इसकी पुष्टि कलेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में की है। इन मामलों की रिपोर्ट फर्जीवाड़े की धाराओं में की जाएगी।
घोटाले की EOW से जांच कराने दासन को पत्र
इस मामले में छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इस प्रकरण को राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को सौंपने की मांग की है। पॉल का कहना है कि राज्य सरकार ने स्वयं यह स्वीकर कर लिया है कि पदोन्नति में पैसे लेकर गैर कानूनी ढंग से संशोधन आदेश जारी किया गया तो अब यह मामला राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के दायरे में भी आता है, इसलिए इस मामले को अब राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाना चाहिए।