National

Aaj Ka Rashifal : तुला, कुंभ और मीन के लिए सफल साबित होगा आज का दिन, जानिए दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal/  हर दिन का राशिफल हमारे दैनिक भविष्य के बारे में संकेत देता है. 26 सितंबर, मंगलवार, यानी आज का दिन सभी 12 राशियों के कैसा रहने वाला है, किन राशियों के जातकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

Related Articles

मेष राशिफल (Aries Horoscope Today)- आज आप आध्यात्म की ओर खुद का झुकाव महसूस करेंगे. धार्मिक यात्रा पर जाना हो सकता है. मन प्रसन्न रहेगा. आज आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे जिसका असर कार्यक्षेत्र में भी दिखेगा. व्यापार-व्यवसाय में अचानक धन लाभ से आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं. 

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope Today)- आज के दिन दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. काम की अधिकता मन को थका सकती है. मन अशांत होने पर किसी घूमने की जगह निकल जाएं. जीवन साथी के साथ बहस करने से बचें. व्यवसाय में विरोधी वर्ग से मात खानी पड़ सकती है. 

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope Today)- आज आप वाद-विवाद में फंसकर अपना सम्मान खो सकते हैं, सतर्क रहें. पारिवारिक कलह से दूर रहकर ही समस्याओं का समाधान करना होगा. व्यापार में पार्टनर से वैचारिक मतभेद होने के आसार हैं. बड़ा जोखिम उठाने के लिए दिन उचित नहीं है. अपनों का प्रेम मिलेगा.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Today)- आज आपको कोई भी काम संभलकर करना होगा. वाद-विवाद से बचकर रहें. वाणी पर संयम रखने से बिगड़े काम भी बनेंगे. नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन अति शुभ है. परिचित से अचानक मिली मदद बड़ी परेशानी से बचाएगी. माता की सेहत का विशेष ध्यान रखें. 

सिंह राशिफल (Leo Horoscope Today)- आज आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ होने के पूरे आसार हैं. किसी व्यापार में निवेश करने के आज का दिन अच्छा है. अपनों के सहयोग से आज आप खुद को बड़ी परेशानी से उबार पाएंगे. पत्नी से वाद-विवाद होने पर कुछ देर के लिए दूरी बनान सही हो सकता है. मन अशांत होने पर परिवार के साथ समय बिताना सही रहेगा.  

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope Today)- आज आपका दिन बीते दिनों के मुकाबले अच्छा बीतने वाला है. कोई नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. किसी नई जगह पर परिवार के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. परिवार में मांगलिक कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशिफल (Libra Horoscope Today)- आपके लिए दिन अच्छा साबित होने वाला है. किसी भी पुरानी बात को तूल देना मान कम कर सकता है. छात्रों को पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत है. नई वस्तु खरीदने से बचे, अधिक धन खर्च होने के आसार हैं. स्वास्थ्य में सुधार पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. 

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today)- आपका आज का दिन बहुत अधिक उतार-चढ़ाव लेकर आया है, आज समस्याओं के समाधान पर अधिक काम करना पड़ सकता है. आपके किए कार्य से आपके मान-सम्मान परिवार और समाज में बढ़ेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होने से महौल हल्का रहने वाला है.

धनु राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today)- आज का दिन काम में बीत सकता है. बहुत अधिक सोचने से मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. रुके हुए काम को पूरा करने की जरूरत है. किसी विशेष व्यक्ति से अचानक हुई मुलाकात भविष्य पर असर डाल सकती है. आपका स्वास्थ अचानक बिगड़ सकता है. सतर्क रहें.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope Today)- आज मन प्रसन्न रहने वाला है. किसी प्रिय से मिलकर मन उत्साह से भर जाएगा. मन आनंद से भरा रह सकता है. साझेदारी में किए गए कार्य सफल होंगे. आज घर हो या ऑफिस, किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें.  माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. व्यापार में लाभ होने से मन प्रसन्न रह सकता है. 

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope Today)- आज आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. नई साझेदारी शुरू करने से फिलहाल बचें. परिवार में मान-सम्मान बढ़ेने से मन उत्साहित रहेगा. पत्नी से मतभेद को खत्म करें. कोई नया काम शुरू करने के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना सही रहेगा. 

मीन राशिफल (Pisces Horoscope Today)- आज कोई दुखद समाचार मिल सकता है. व्यवसाय-व्यापार में लाभ के लिए निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना होगा. लंबी यात्रा टालें. धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. व्यापार संबंधी किसी भी तरह के फैसले को हल्के में लेना बड़ी आर्थिक हानि करा सकती है. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!