कांग्रेस भरोसा यात्रा : बुलेट पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…देखें तस्वीरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिन की कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है। हर विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा होगी और अंतिम पड़ाव में सभा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे बुलेट चलाते दिखाई दिए।
बता दें कि, यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के पाम्पलेट लोगों को बांट रहे है और सरकार के कामों को बता रहे है। साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों तथा 15 सालों के रमन सरकार के कुशासन को भी प्रचारित किया जायेगा। यात्रा में मोटरसाइकिल रैली, भरोसा रथ के माध्यम से निकाली जा रही है।
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, नवा छत्तीसगढ़ की तरह ही “कांग्रेस भरोसा यात्रा” ने पकड़ी रफ्तार. पाटन विधानसभा #कांग्रेसभरोसायात्रा.