National

प्रेमी से मिलने 3 बच्चों की मां बांग्लादेश से पहुंची भारत, जानें फिर क्यों टूट गया दिलरुबा का दिल

पाकिस्‍तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी दोनों के चर्चे हुए और अब एक ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती में सामने आया है। जहां ऑनलाइन हुई दोस्ती और फिर प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बांग्लादेश की दिलरूबा अपने तीन बच्चों को लेकर श्रावस्ती में प्रेमी के घर पहुंच गई। यहां आने पर उसे प्रेमी के शादीशुदा और एक बच्चे के पिता होने की बात पता चली। वहीं प्रेमी की पत्नी और अन्‍य परिवार वालों ने उसका विरोध किया। इसके बाद महिला को वापस बांग्लादेश लौटना पड़ा।

खुद को अविवाहित बताकर महिला को दिया धोखा

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के चटगांव निवासिनी दिलरुबा शर्मी के पति शैफुद्दीन की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। दिलरुबा शर्मी अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। इसी बीच श्रावस्ती जिले के गांव भरथा रोशनगढ़ निवासी अब्दुल करीम का टिकटॉक के जरिए दिलरुबा से दोस्ती हो गई। उस वक्‍त अब्दुल करीम खाड़ी देश बहरीन की एक बेकरी में काम करता था। टिकटॉक से शुरू हुई यह दोस्ती प्‍यार में बदल गई। बातचीत में अब्दुल करीम खुद को अविवाहित बताया था। इसके बाद दिलरुबा शर्मी ने टूरिस्ट वीजा पर अपनी 15 वर्षीय पुत्री संजीदा, 12 साल के बेटों साकिब और सात साल के मोहम्मद रकीब के साथ गत 26 सितंबर को कोलकाता पहुंच गई।

दिलरुबा और बच्‍चों का वीजा वैध

कोलकाता से दिलरुबा लखनऊ और फिर बहराइच आई। लखनऊ और बहराइच में दो दिन होटल में ठहरने के बाद शुक्रवार को दिलरुबा अपने प्रेमी अब्दुल करीम के घर श्रावस्ती आ गई। पूरी बात पता चलने पर अब्दुल करीम की पत्नी शकीला बानो ने इसका विरोध किया। मामला बांग्लादेश से जुड़ा होने के नाते मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी समेत खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई। आनन-फानन दिलरुबा और उसके बच्चों का वीजा और पासपोर्ट की जांच पड़ताल शुरू हो गई। हालाकि इन सबका वीजा और पासपोर्ट वैध निकला।

टिकट कंफर्म होते ही बांग्‍लादेश चली जाएगी महिला: पुलिस

बांग्‍लादेशी महिला दिलरुबा शर्मी ने कहा कि अब्दुल करीम ने खुद को अविवाहित बताया था, जबकि वह शादीशुदा है। ऐसे झूठे इंसान के साथ रहकर मैं अपना और बच्चों का जीवन बर्बाद नहीं करूंगी। मामले में पुलिस का कहना है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ श्रावस्ती आई थी, जिसका वीजा पासपोर्ट वैध था। अब वह ट्रेवल एजेंट के साथ लखनऊ चली गई है। टिकट कंफर्म होते हीं वह वापस बांग्लादेश चली जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!