Chhattisgarh
आरक्षक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत…
जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि, एनएच-49 पर बनारी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आरक्षक ने दम तोड़ दिया. वहीं बुलेट को टक्कर मारने के बाद कोयले से लोड ट्रेलर भी पलट गया.
जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक राज कुमार सोनी एडिशनल एसपी अर्चना झा का रीडर था । बिलासपुर से जांजगीर ड्यूटी आते समय हादसे का शिकार हुआ. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।