देवर ने भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
महासमुंद। जिले के कोमाखान क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। देवर ने शराब के नशे में भाभी और भतीजे की हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली निवासी निवासी तुलसी ठाकुर 31 पति जयदेव ठाकुर, पुत्र कमलेश 3 के साथ मंगलवार शाम घर पर थी। मृतिका तुलसी का 8 वर्षीय बड़ा पुत्र पिता व दादी के साथ घर से बाहर थे। शाम को तुलसी का देवर आरोपित पुकराम ठाकुर 30 नशे की हालत में घर आया और जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर आरोपी ने सब्बल से तुलसी पर वार कर दिया। आरोपी ने 3 साल के कमलेस पर भी वार किया गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला। ग्रामीणों व स्वजन को खबर होने पर पुलिस को सूचना दी गईं। पुलिस रात से ही जांच व तलाश में जुटी है।