इन चीजों के बिना अधूरी है छठ पूजा…जानें संपूर्ण पूजन सामग्री
CHHATH PUJA. छठ पूजा हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व में से एक हैं। छठ पूजन का ये महापर्व त्यौहार बिहार, यूपी और झारखंड समेत पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं । हर साल की तरह इस त्यौहार का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। छठ पूजन में पुरे विधि-विधान के साथ सूर्य भगवान और छठी मइया की पूजा-अर्चना की जाती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली, सुख समृद्धि के लिए रखती हैं।
आपको बता दें नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होती है। इसका समापन 20 नवंंबर को होगा। पहले दिन इसमें नहाय-खाय से शुरू होकर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत का समापन किया जाता हैं । इस पर्व में व्रत के साथ-साथ पूजन सामग्री का भी बहुत बड़ा महत्व होता हैं। आइए यहां जानते हैं छठ पूजा के संपूर्ण सामग्री के बारे में।
छठ पूजन की महत्वपूर्ण सामाग्री
दूध और जल का अर्घ्य देने के लिए एक लोटा, बांस या फिर पीतल का सूप, छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां,थाली, चावल, सुपारी
पानी, सिंदूर, शहद, घी का दीपक,धूप या अगरबत्ती, शकरकंदी, सुथनी, गेहूं, चावल का आटा, गुड़, ठेकुआ, व्रती के लिए नए कपड़े, पत्तियां लगे हुए गन्ने, फल-जैसे नाशपाती, केला और शरीफा, बड़ा वाला नींबू, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, मिठाईयां, पानी वाला नारियल