Chhattisgarh

तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए तैयारी शुरू! 5 जिलों के अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को संभाग में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना की जानी है। जिसके लिए पांच जिलों सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की कुल 11 विधानसभा के मतगणना के लिए जिले से आए लगभग 141 अधिकारियों को मंगलवार को आवश्यक प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष सरगुजा में दिया गया।

Related Articles

राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर समेत रहे शामिल

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ यूएस अग्रवाल, सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार, राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रणव सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना पाण्डेय एवं राज्य व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को संभाग में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने बेहतर तरीके ने निर्वाचन संपादित कराया है। निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है और अब मतगणना के कार्य को भी गंभीरता से लेते हुए भली भांति संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण देकर मार्गदर्शन किया है। अब अपने अधीनस्थों को भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना आपकी जिम्मेदारी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा कुन्दन ने कहा कि राज्य निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर मतगणना कार्य के लिए प्रशिक्षण देने यहां उपस्थित हैं। यहां दिए गए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को अपने अधीनस्थों को दें, जिससे बेहतर एवं निर्विघ्न मतगणना की कार्यवाही पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि मतगणना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए कुशल कर्मियों का ही चयन किया जाना आवश्यक है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन व आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, ईव्हीएम मशीन से मतगणना की व्यवस्था, काउंटिग प्रोसीजर इटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट, मतगणना साफ्टवेयर, एनकोर, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में की जाने वाली नियमों का पालन की विस्तृत जानकारी दी गई। डाक मतपत्र की गणना, कंट्रोल यूनिट का गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरान वीवीपैट काउंटिग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया।

प्रशिक्षण में दी मतदान की संक्षिप्त जानकारी

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सरगुजा जिले में वोटिंग प्रतिशत 80। 22 रहा, जिसके तहत कुल 5 लाख 22 हजार 592 मतदाताओं ने मतदान किया। सूरजपुर जिले में 82। 05 मतदान प्रतिशत रहा, जिसके तहत 5 लाख 78 हजार 722 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह कोरिया जिले में मतदान प्रतिशत 83। 12, कुल मतदान 1 लाख 69 हजार 942, बलरामपुर जिले में मतदान प्रतिशत 83। 44 एवं कुल मतदान 4 लाख 65 हजार 83 और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में मतदान प्रतिशत 78। 70 रहा, जिसके तहत 2 लाख 47 हजार 927 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!