ChhattisgarhRaipur

भूपेश बघेल को होना चाहिए प्रदेश का मुख्यमंत्री -कवासी लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को दो चरणों के मतदान के बाद शांतिपूवर्क संपन्न हो चुका है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब ईव्हीेएम में कैद है। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम आएंगे जिसके बाद साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव परिणाम आने से पहले राजनीतिक पार्टियों में हार और जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस बार भी प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ है लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रही। वहीं चुनाव पिरणाम के आने से पहले कौन होगा प्रदेश का मुख्यमंत्री इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज हो चली है। कांग्रेस इस बार भी सरकार बनने की दावा कर रही है।

Related Articles

छत्तीसगढ़ में दूसरी बार सरकार बनाने के लिए उत्साहित कांग्रेस में पिछले बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री पद के लिए आम सहमति बनते नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता, मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता. टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए. भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आदिवासियों को लिए बहुत काम किया. यह बात कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मंत्री कवासी लखमा ने कही।

फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंत्री बनने के सवाल पर कवासी लखमा ने कहा कि मंत्री बनना कौन नहीं चाहता, मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा. वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा, दरी बिछाने को बोलेंगे, तो दरी बिछाऊंगा. कांग्रेस सरकार आने पर अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी पसंद, आदिवासियों और किसानों की पसंद भूपेश बघेल हैं. बाकी हाईकमान जो निर्णय ले. मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं, मैं आदिवासी से आता हूं. पर मेरी पसंद भूपेश बघेल हैं।
टीएस सिंहदेव के अगला चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर लखमा ने कहा कि मैं गरीब आदिवासी आदमी हूं. नेहरू परिवार जो बोलेगा, वो हम करेंगे. मुख्यमंत्री विधायक दल तय करता है. भूपेश बघेल 5 साल में छतीसगढ़ियां लोगों के दिल में बसे. भूपेश बघेल ने आदिवासियों के लिए खूब किया. मैं छोटा कार्यकर्ता हूं. बेहतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।

छत्तीसगढ़ में 48 लाख लोगों के वोट नहीं देने पर लखमा ने कहा कि शहर में काम नहीं हुआ, इसके जिम्मेदार मोदी अमित शाह हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी, अमित शाह ने कुछ नहीं किया. ED-IT भेजकर व्यापारी वर्ग को परेशान किया. व्यापारी परेशान हैं। आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी. राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. बस्तर, सरगुजा में ज्यादा सीटें मिलेंगी।

6 हजार व्यापारियों को GST नोटिस भेजे जाने पर लखमा ने कहा कि शहर में ढंग से काम नहीं हुआ, इसलिए शहर में वोट नहीं पड़ा है. ये केंद्र का नियम है, कानून नहीं है. GST लगाकर व्यापारियों को परेशान किया. व्यापारी अपने मेहनत से व्यापार कर रहा. हम मध्यप्रदेश में गए थे, वहां के व्यापारियों ने कांग्रेस को वोट दिया है. वहां भी अब सरकार बदलने जा रही है. व्यापार रहेगा तभी तो देश चलेगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!