ChhattisgarhRaipur

IND Vs AUS 4th T20 2023: CM भूपेश और कई प्रत्याशी पहुचेंगे मैच देखने, इंडिया – इंडिया के नारों से गूंजेगा स्टेडियम, जुटेगी हजारों की भीड़…

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 का मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए प्रदेश के कोई कोने से लोग रायपुर पहुंच रहे हैं। घंटों लाइन में लगकर लोग टिकट ले रहे हैं। आपको बता दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सभी साथियों के साथ स्टेडियम में मैच देखें पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर समेत सभी मंत्री होंगे। इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी इसे पहुचेंगे। इनमें सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। इसके लिए सभी प्रत्याशियों और नेताओं को जानकारी दे दी गई है।

मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ और आवश्यक दवाओं के साथ पांच डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जो किसी भी आपात स्थिति में लोगो की मदद के लिए तैयार रहेंगे। ये डॉक्टर पार्किंग के साथ स्टेडियम के अलग अलग हिस्सों में मौजूद रहेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!