ChhattisgarhRaipur

छग में मौसम का मिजाज बदला: चक्रवाती तूफान मिचौंग का इन जिलों में दिखने लगा असर, बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर। चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते आज सुबह रायपुर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर एक बुलेटिन भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान माइकांग पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और 5 दिसंबर की पूर्वाह्न के दौरान 90 की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है.

हिमाचल में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस दिनों बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के सोलन, बिलासपुर आदि जिलों में बहुत सवेरे बारिश शुरू हो गई थी। इसके साथ ही कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला आदि में बादल छाए हुए हैं। साथ ही जो ऊंचे क्षेत्र हैं जैसे चंबा, कुल्लू-किन्नौर आदि यहां पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!