पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का बड़ा खुलासा! प्रणब ने सोनिया को लेकर कही थी ये बड़ी बात
दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी आगामी पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में बड़ा खुलासा किया है। अपने पिता की प्रतिक्रिया को याद करते हुए कहा कि जब उनसे 2004 में उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि, “सोनिया उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी”
शर्मिष्ठा ने किताब में अपने पिता के शानदार जीवन की एक झलक पेश की। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के मन में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाने के लिए सोनिया गांधी या डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ कोई कड़वाहट नहीं थी। अपनी किताब में उन्होंने कहा, सोनिया के सबसे अधिक विश्वासपात्र बनने में प्रणब नाकाम रहे। इसलिए 2004 के लोकसभा चुनावों के बाद, जब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तो सोनिया गांधी ने पीएम पद के शीर्ष दावेदार प्रणब मुखर्जी के बजाय मनमोहन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। हालांकि, सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने अपना दावा त्याग दिया था।