National
राम लला के दर्शन के लिए, पैदल आ रहे 250 मुस्लिम राम भक्तों का जत्था आज पहुंचेगा अयोध्या
अयोध्या : अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से राम भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। और आज का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। आज 250 मुस्लिम राम भक्तों का झुण्ड अयोध्या पहुंचेगा और राम लला के दर्शन करेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में ये लोग लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या आ रहे हैं। दिन में उनके राम लला के दर्शन करने का कार्यक्रम है। मुस्लिम राम भक्त शेर अली खान ने बताया कि सभी के लिए खुशी की बात है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर बना है। हम राम लला के दर्शन करके देश में अमन चैन की दुआ मांगेगे।