National

पुलिस ने किया गिरफ़्तार ‘फर्ज़ी’ वेब सिरीज़ देखकर छापे 4 लाख के नकली नोट

हैदराबाद में पुलिस ने नकली भारतीय करेंसी छापने और उन्हें चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों अभियुक्तों के पास से चार लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए गए गए हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर अंजनेयुलु के मुताबिक मुख्य अभियुक्त वनम लक्ष्मीनारायण ने कथित तौर पर नकली नोट छापने के लिए एक स्क्रीन प्रिंटर, ग्रीन फॉइल पेपर, जेके एक्सेल बॉन्ड पेपर, कटर और एक लेमिनेशन मशीन का इस्तेमाल किया था.

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने वेब सिरीज़ ‘फर्जी’ से प्रेरित होकर नकली नोट छापे और उन्हें बाजार में चलाने का काम किया.एएनआई के मुताबिक मुख्य अभियुक्त के कथित दोस्त एरुकला प्रणय कुमार को फल-सब्जी बाजार में 20 हजार के नकली नोट चलाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया.पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के पास से 500 रुपये के 810 नकली नोट जब्त किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने प्रिंटर, स्कैनर और अन्य चीजें भी जब्त की हैं.अभियुक्त लक्ष्मीनारायण पर पहले भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!