National

Aaj Ka Panchang: आज 30 अक्टूबर नरक चतुर्दशी का मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Related Articles

Aaj Ka Panchang: आज 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और मासिक शिवरात्रि है. नरक चतुर्दशी (Narak chaturdashi) पर भगवान श्रीकृष्ण ने 16 हजार रानियों नरकासुर के बंदी गृह से मुक्त कराया था और नरकासुर का वध किया था.

इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शाम को दीपदान करने से नर्क की यातनाओं से मुक्ति मिलती है और अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है. नरक चतुर्दशी पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अभ्यंग स्नान किया जाता है, इसमें स्त्रियां उबटन लगाकर रूप निखारती हैं.

आज कार्तिक माह की मासिक शिवरात्रि भी है. ऐसे में इस दिन रात में शिवलिंग का अभिषेक करें, मान्यता है इससे सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. कष्टों से छुटकारा मिलता है. मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव को खीर का भोग लगाएं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 30 October 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 30 अक्टूबर 2024 (Calendar 30 October 2024)

तिथित्रयोदशी (29 अक्टूबर 2024, सुबह 10.31 – 30 अक्टूबर 2024, दोपहर 1.15)
पक्षकृष्ण
वारबुधवार
नक्षत्रहस्त
योगवैधृति, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकालदोपहर 12.05 – दोपहर 1.28
सूर्योदयसुबह 06.37 – शाम 05.37
चंद्रोदयसुबह 5.20 – शाम 04.23, 31 अक्टूबर
दिशा शूलउत्तर
चंद्र राशिकन्या
सूर्य राशितुला

शुभ मुहूर्त, 30 अक्टूबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्तकोई नहीं
गोधूलि मुहूर्तशाम 05.45 – शाम 06.11
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्तसुबह 10.25 – दोपहर 12.13
निशिता काल मुहूर्तरात 11.40 – प्रात: 12.31, 31 अक्टूबर

30 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 07.55 – सुबह 09.18
  • आडल योग – रात 09.43 – सुबह 06.32, 31 अक्टूबर
  • विडाल योग -सुबह 06.32 – सुबह 09.43
  • गुलिक काल – सुबह 10.41 – दोपहर 12.05

आज का उपाय

आज काली चौदस भी है. बंगाल में काली चौदस पर काली माता की पूजा कर दिवाली मनाई जाती है. काली चौदस पर माता काली को काले तिल, लाल फूल अर्पित करें और उनके मंत्रों का जाप करें. इससे शत्रु, भय, रोग, दोष दूर होते हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!