Chhattisgarh
अवैध शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर की गई कार्यवाही
जांजगीर-चांपा : विशेष अभियान के तहत थाना बलौदा 02 प्रकरण में 9.3 लीटर महुआ शराब,अकलतरा 03 प्रकरण में 3 लीटर महुआ शराब, चौकी पंतोरा 02 प्रकरण में कुल 07लीटर महुआ शराब, मुलमुला 02 प्रकरण 20 लीटर महुआ शराब,थाना चाम्पा 02प्रकरण में 05 लीटर महुआ शराब, थाना शिवरीनारायण 02 प्रकरण में 06 लीटर महुआ शराब, बम्हनीडीह 01 प्रकरण में 3.42 लीटर महुआ शराब,बिर्रा 01 प्रकरण में 03 ली महुआ शराब,मालखरौदा 01प्रकरण में 14 ली महुआ शराब ,चंद्रपुर 02प्रकरण में 13.8 ली महुआ शराब , कुल 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 18 आरोपियों से कुल 84.5 लीटर महुआ/ देशी/अंग्रेजी शराब जप्त कर गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया।