National

शादी समारोह में मचा हड़कंप : खाना खाने से बीमार हुए 100 से ज्यादा बाराती

उन्नाव / आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक वैवाहिक समारोह के दौरान दूषित खीर खाने से सौ से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कुरसठ के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ को परिजन संडीला, लखनऊ आदि जगह लेकर गए है। एक साथ सैकड़ों लोगों को फूड प्वाजनिंग की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

आसीवन क्षेत्र के कुर्सी ग्रामीण के मजरा रसूलपुर निवासी अबरार की पुत्री की बारात सोमवार दोपहर सफीपुर क्षेत्र के उनवा गांव से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के साथ खाना चल रहा था। लगभग दो घंटे बाद दो सौ बारातियों व जनातियों की हालत अचानक बिगड़ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने निजी साधनों से बीमारों को कुरसठ के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ लोग लखनऊ और संडीला ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शादी में बनी खीर खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए।

प्राथमिक उपचार के बाद करीब 80 लोगों को डॉक्टरों ने उनके घर भेज दिया जबकि 20 लोगों की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ, जिन्हें परिजन बेहतर इलाज के लिए विभिन्न निजी अस्पतालों में लेकर चले गए हैं। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग का कारण खीर में इस्तेमाल किया गया खोवा होने की आशंका जताई है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!