National

इस दिन डाले जाएंगे वोट : 12 राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों का प्रचार थमा

देश के 12 राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रचार थम चुका है. इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल हैं. इस पर 13 नवंबर को मतदान होना है. इसके साथ 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी इस मतदान होगा. चुनाव आयोग ने  देश के 15 राज्यों में बीते माह 15 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की थी. 

विधानसभा उपचुनावों में उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को तथा शेष 47 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद चुनाव ने कुछ राज्यों में तारीखों में बदलाव किया. यूपी के   सभी नौ और पंजाब की सभी चार सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 20 नवंबर किया गया है. केरल की दो सीटों में से पलक्कड़ में भी मतदान अब 13 की बजाय 20 नवंबर को होना है. अन्य  सीटों पर चुनाव की तिथि को बरकरार रखा गया है. 

बंगाल की छह और केरल की सीट को शामिल किया गया

देश में 12 ऐसे राज्य है,जहां पर 13 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मतदान होना है.  इसमें असम की पांच विधानसभा सीट, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, बंगाल की छह और केरल की सीट को शामिल किया गया है. इसके साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव में खड़ी हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने है, उनमें केरल की पलक्कड़ विधानसभा, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट शामिल हैं. 

इसके साथ यूपी नौ सीटों पर भी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदर की और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट है. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!