National

RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल के बाद आरबीआई को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया मेल

Related Articles

दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरा ईमेल बैंक के गवर्नर को मिला, जो उनकी मेल आईडी पर ही भेजा गया। यह ईमेल रूसी भाषा में लिखा है, जिसकी जानकारी मिलते ही गवर्नर ने सिक्योरिटी को अलर्ट किया।

मेल में दावा किया गया है कि वो आरबीआई को बम से उड़ा देंगे। मुंबई पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

नवंबर में भी मिली थी धमकी
आरबीआई को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल नवंबर में ही आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग (RBI Customer care) को एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉल सुबह 10 बजे के करीब आया था और धमकी देते वाले व्यक्ति ने कहा था कि वो लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। कॉल करने वाले ने कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

दिल्ली के 16 स्कूलों में भी फैली दहशत
बता दें कि आज ही दिल्ली के करीब 16 स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई। आज सुबह स्कूलों को ईमेल मिले, जिनमें धमकी दी गई कि आज और कल स्कूलों को बम धमाके से कभी भी उड़ाया जा सकता है। आज जिन स्कूलों को धमकी दी गई, उनमें DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली। धमकी मिलते ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी।

गत 8 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। उस समय भी आज जैसी दहशत स्कूलों में फैली थी और दिल्ली पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई थी। ईमेल में जहां स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वहीं 30 हजार अमेरिकी डॉलर भी मांगे गए थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!