National

शख्स के पास से 11.67 करोड़ का गांजा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Goa Hydroponic Weed Case: गोवा में एक आदमी को 11.67 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह तटीय राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की जब्ती है

यह गिरफ्तारी शनिवार को पणजी और मापुसा शहरों के बीच स्थित गुइरिम गांव से हुई. पुलिस अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि ‘हमने उसके पास से 11.672 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 11.67 करोड़ रुपये है. यह गोवा के इतिहास में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती है. उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का क्या केहना है?

पुलिस की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोवा पुलिस की अपराध शाखा को गोवा के सबसे बड़े ड्रग भंडाफोड़ के लिए बधाई.’
उन्होंने कहा, ‘एक बड़ी सफलता में, अपराध शाखा ने एक ड्रग रैकेट का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है, जिसमें 11.672 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत 11.67 करोड़ रुपये है. यह हमारे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के राज्य को नशा मुक्त रखने के अथक प्रयासों का प्रमाण है.’

गोवा सरकार ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस नीति के लिए प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री ने कहा, यह भी जोड़ा कि युवाओं और समाज की रक्षा के लिए ऐसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए खुफिया नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और निगरानी बढ़ाई जाएगी.

हाइड्रोपोनिक्स वीड क्या है?

हाइड्रोपोनिक्स एक प्रकार की खेती है जो मिट्टी के बिना एक आर्टिफीसियल एनवायरनमेंट में पानी मिनरल बेस्ड नुट्रिएंट्स के घोल का उपयोग करके की जाती है. यह एक आधुनिक तकनीक है, जिसका उपयोग अक्सर प्रतिबंधित पौधों को उगाने में किया जाता है, क्योंकि इसे नियंत्रित करना आसान होता है. इस मामले में, यह तकनीक गांजे को उगाने के लिए इस्तेमाल की गई थी, जिसकी मात्रा बहुत बड़ी थी, इसलिए यह गोवा में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की जब्ती मानी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!