Baloda BazarChhattisgarh

फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तीन साल की मासूम होने लगी थी उल्टी, हाथ पैर में पड़ गए फफोले, हुई मौत

Related Articles

बलौदाबाजार। जिले के खपरीडीह गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तीन साल के मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दवा लेने के बाद बच्ची को सिर में दर्द और उल्टी दस्त शुरू हो गया था। वहीं, मासूम के हाथ पैर में फफोले भी पड़ने लगा था। फिलहाल मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीत कुछ दिनों से गांव मितानिन समूह की ओर से फाइलेरिया से बचने के लिए दवाई का वितरण किया जा रहा है। परिजनों की मानें तो मितानिनों ने घर पर आकर उनकी तीन साल की बच्ची को फाइलेरिया की दवा खिलाई थी। जबकि इस दौरान दौरान परिजन घर पर नहीं थे। बताया गया कि दवाई खाने के बाद बच्ची के सिर में दर्द शुरू हुआ, फिर धीरे धीरे शरीर में फफोले निकलने लगे। साथ ही उल्टी दस्त होने लगा।

परिजनों ने आगे बताया कि बच्ची का हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने गिधौरी के डॉक्टर के पास दिखाया गया, लेकिन बच्चे का बिगड़ते हालात को देखते ही उनके द्वारा कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!