Chhattisgarh

बहुप्रतिक्षित मांग हुई पुरी: पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों से पेंड्रा से बचरवार रोड का टेंडर हुआ जारी, नपाध्यक्ष राकेश जालान ने pwd मंत्री और प्रभारी मंत्री का जताया आभार..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- पेंड्रा नगर की अत्यंत जर्जर सड़क पेंड्रा से बचरवार मार्ग जिसके निर्माण के लिए पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसका टेंडर 12 मार्च को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है।

Related Articles

पेंड्रा नगर की बहुप्रतिक्षित मांगो में से एक पेंड्रा से बचरवार मार्ग जो पूर्णता जर्जर हो चुका था। जिसके लिए जनता द्वारा इस मार्ग के निर्माण की लागतार मांग की जा रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भी विरोधियों द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा था कि पेंड्रा नगर पालिका द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर राकेश जालान के द्वारा चुनाव के पूर्व ही इस बात का आश्वासन दिया गया था कि पेंड्रा से बचरवार मार्ग के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और आचार संहिता ख़त्म होते ही टेंडर लगेगा।

टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही निर्माण कार्य होगा शुरू..

अब आचार संहिता के खत्म होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका टेंडर जारी कर दिया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि पेंड्रा से बचरवार मार्ग जिसकी कुल लंबाई 2.00 किलोमीटर है। जिसकी लागत 2 करोड़ 9 लाख 91 हज़ार रुपए है। जिसका टेंडर विभाग द्वारा 12 मार्च को जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर जल्द ही रोड के निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा।

पेंड्रा नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता..

वही पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहां की मैंने चुनाव के पूर्व में पेंड्रा से बचरवार मार्ग के निर्माण के लिए जो वादा किया था। उसका टेंडर लोकनिर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जल्द ही विभाग द्वारा रोड का निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा। जिसके लिए मैं पेंड्रा नगर की जनता ओर से लोकनिर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त करता हूं। पेंड्रा नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button