नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का किया गया आयोजन : राकेश जालान
विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री एवं प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण..

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप तथा कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के त्वरित निराकरण हेतु “समाधान शिविर” आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम के तीसरे चरण में आज नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के जनपद स्कूल अटल सभागार में आयोजित किया गया।

समाधान शिविर में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, अध्यक्ष राकेश जालान, उपाध्यक्ष शरद गुप्ता एवं पार्षदों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, लोगों की समस्याओं, मांगों, शिकायतों का समाधान और सभी पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाना है।उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा परीक्षण कर निराकृत आवेदनों की जानकारी समाधान शिविरों में दिया जा रहा है।

जिले में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 52 हजार आवेदन मिलें हैं। इनमें से 51 हजार 500 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। प्राप्त आवेदनों में नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा क्षेत्र से आवास, पेंशन, नाली निर्माण आदि विभिन्न मांगों से संबंधित 216 आवेदनों में से 214 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित आवेदनों को शासन स्तर पर भेजा गया है, जिसका बजट स्वीकृत होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का किया गया आयोजन..
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, राशन कार्ड आदि समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। उन्होंने समाधान शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने और शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठाने आग्रह किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभागवार प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत शिविर में हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।

समाधान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को किसान किताब, बी-1 त्रुटि सुधार, नक्शा एवं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और श्रम विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को श्रम कार्ड दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को स्पेयर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा 6 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं छड़ी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, परिवहन विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को ड्रायविंग लायसेंस और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी के 10 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
समाधान शिविर में पार्षद साहिद राईन, वेदराम कोल, गोलू राठौर, गणमान्य नागरिक नीरज जैन, रामजी श्रीवास, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार सुनील कुजुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमलदीप मिंज सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।









