Chhattisgarh

कवर्धा जिला अस्पताल में लापरवाही का आरोप: टीकाकरण के बाद तीन दिन के नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

कवर्धा : जिला अस्पताल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पंडरिया से प्रसव के लिए लाई गई महिला के तीन दिन के नवजात शिशु की मौत रुटीन टीकाकरण के कुछ ही देर बाद हो गई। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

जानकारी के अनुसार, महिला की शादी को सात साल हो चुके थे और यह उसका पहला बच्चा था। शनिवार को ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ था। सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत नवजात को टीका लगाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को समय रहते उचित इलाज नहीं मिला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने दावा किया कि टीकाकरण से पहले बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और मां की गोद में खेल रहा था। इस दुखद घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन किया।

जब मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो अस्पताल का नंबर बंद मिला, जिससे स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान नहीं मिल सका है। फिलहाल मामले की जांच और कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!