ChhattisgarhRaipur

दुर्ग से गिरफ्तार नन मामले में सुनवाई हुई पूरी,फैसला रखा सुरक्षित, कल आएगा निर्णय

रायपुर। बिलासपुर NIA कोर्ट में दुर्ग से गिरफ्तार नन मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है।कल इस मामले में निर्णय सुनाया जाएगा । पीड़ित पक्ष की ओर से बेल एप्लिकेशन लगाया गया है जिसपर सुनवाई पूरी हो चुकी है।

Related Articles

बता दें कि बीते दिनों दो नन की दुर्ग से गिरफ्तारी हुई थी, दोनों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में कार्रवाई की गई थी। जानकारी दें कि बीते 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ था। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को UP के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप लगाया गया,इन्हें बजरंग दल से जुड़े लोगों ने पकड़ा था।

मामला भिलाई थाना-3 के दुर्ग जीआरपी चौकी का है। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले जाने वालों का नाम सुखमन मंडावी और मिशनरी सिस्टर प्रीति और वंदना है। ये तीनों लोग कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति नाम की युवती को आगरा लेकर जा रहे थे। फिलहाल दोनों नन दुर्ग जेल में बंद है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!