ChhattisgarhRaipur

रायपुर में मुख्यमंत्री साय ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर मनाया जन्माष्टमी

रायपुर में जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

रायपुर। जन्माष्टमी 2025 रायपुर के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने “कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्, वसुदेव श्रीकृष्ण, देवकी नंदन श्रीकृष्ण” का स्मरण करते हुए श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की।

श्रीकृष्ण से जीवन की सीख

मुख्यमंत्री ने नंदलाल, माखनचोर और गोवर्धनधारी श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण केवल एक देवता ही नहीं, बल्कि जीवन दर्शन और मार्गदर्शक भी हैं। उनके उपदेश आज भी समाज और मानवता को धर्म, नीति और न्याय के पथ पर चलने की सीख देते हैं।

बच्चों के साथ मुलाकात और संदेश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बाल गोपालों से भी मुलाकात की। बच्चों की मासूम मुस्कान और भोलेपन में नंदलाल श्रीकृष्ण की सच्ची छवि दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य और संस्कारित पीढ़ी का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है।

समाज में प्रेम और एकता का संदेश

कार्यक्रम में पारंपरिक भक्ति माहौल रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि जन्माष्टमी के अवसर पर समाज में प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश फैलाएं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!