Chhattisgarh

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 30 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद गांजा तस्करी पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर एक कार से 30 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो ओडिशा से यह खेप लाकर मध्यप्रदेश के छतरपुर में खपाने की तैयारी कर रहे थे।

कैसे हुआ खुलासा?

कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप जिले से गुजरने वाली है। इस पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू की। एक डिजायर कार (क्रमांक MP 16 JZ 5735) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से दो बोरियों में 30 किलो गांजा मिला।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

गाड़ी में सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें —

  • कल्लू उर्फ कुलदीप यादव (38), निवासी झांसी (यूपी)

  • अभिषेक राय (40), निवासी छतरपुर (एमपी)

  • पीयूष कुमार (41), निवासी छतरपुर (एमपी) शामिल हैं।

पुलिस ने कार, चार मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए नकद और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा के बालीगुड़ा इलाके से खरीदा था और इसे छोटे पैकेट बनाकर बेचने की योजना थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे और छोटे स्तर पर सप्लाई नेटवर्क चला रहे थे।

कानूनी कार्रवाई और जांच

तीनों आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब ओडिशा से जुड़े सप्लायर और मध्यप्रदेश के अन्य नेटवर्क की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गांजा तस्करी की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!