BilaspurChhattisgarh

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय…15 पोर्टफोलियो जजों की नियुक्ति…देखें किन्हें मिली जिम्मेदारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 15 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी आदेश के तहत प्रत्येक जज को एक या अधिक जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जहां वे न्यायिक प्रशासन और प्रशासनिक कार्यों की निगरानी करेंगे। यह आदेश 01 अप्रैल से प्रभावी होगा।

Related Articles

पोर्टफोलियो जजों की सूची और उनके प्रभार वाले जिले:
# जस्टिस संजय के. अग्रवाल– रायगढ़, धमतरी
# जस्टिस संजय अग्रवाल– कोरबा, जांजगीर-चांपा
# जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू– बिलासपुर
# जस्टिस रजनी दुबे– रायपुर, कवर्धा
# जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास– दुर्ग, बालोद
# जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी– बेमेतरा, महासमुंद
# जस्टिस दीपक कुमार तिवारी– राजनांदगांव, कोरिया (बैकुंठपुर)
# जस्टिस सचिन सिंह राजपूत– कोंडागांव, मुंगेली
# जस्टिस राकेश मोहन पांडे– बलौदाबाजार, जगदलपुर
# जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल– बलरामपुर, रामानुजगंज
# जस्टिस संजय कुमार जायसवाल– अंबिकापुर
# जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल– जशपुर
# जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा– सूरजपुर
# जस्टिस बिभु दत्त गुरु– दंतेवाड़ा
# जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद– कांकेर

Desk idp24

Related Articles

Back to top button