BollywoodChhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा मामला : तीन लोगों को लिया गया हिरासत में, आप पार्टी जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया भी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। पिछले साल 10 जून 2024 को बलौदाबाजार जिले में हिंसा और आगजनी की बड़ी घटना सामने आई थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान उपद्रवियों ने आम नागरिकों के वाहनों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था।

Related Articles

इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था। वहीं, एक साल बीत जाने के बावजूद इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया, दीपक धृतलहरे और सुशील बंजारे शामिल है। इसके साथ ही इस हिंसा और आगजनी मामले में अब तक 191 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!